अभी कुछ समय पहले ही बिग बॉस से विनर का खिताब जीते एल्विस यादव राजस्थान में थप्पड़ मारने के वजह से चर्चा में आए थे. कई लोगों ने इस पूरे कांड घमंडी करार दिया था तो वहीं कई लोगों ने इसे सपोर्ट वाला मामला दिखाया था. लेकिन अब एल्विस यादव की गिरफ्तारी हो सकती है.
Elvish Yadav Rave Party Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रेव पार्टी केस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, इस मामले की FSL जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसके मुताबिक नोएडा की रेव पार्टियों में यूज हो रहा जहर सांपों का ही होना पाया गया है।
वहीं, इस मामले में एल्विश यादव सहित कई और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले की FSL जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
अगर इस मामले में एल्विस यादव गिरफ्तार होते हैं तो लंबा सजा जेल में काटना पड़ सकता है. इसके पीछे का कारण नारकोटिक्स विभाग और उसके लिए बनाए गए कानून हैं. एक बार नारकोटिक्स के हत्थे चढ़ जाने के बाद जेल से बाहर आना कम से कम 10 साल तक का समय ले सकता है.