नई नई तकनीक लेकर आ रहे हैं लुटेरे
संयुक्त अरब अमीरात में अभी फिलहाल ही जाने माने होटल और शॉपिंग मॉल की नकली वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई थी। एक बार फिर Emirates Post ने चेतावनी जारी कर बताया है कि सरकार विभागों का नाम लेकर नकली ईमेल लोगों को भेजे जा रहे हैं।
न दें ऐसे किसी भी ईमेल का जवाब
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी गई है कि सरकारी विभागों के नाम से नकली ईमेल लोगों को भेज कर उनके पासवर्ड और बैंक की जानकारी मांगी जा रही है। सलाह दी गई है कि ऐसे ईमेल का जवाब न ही दें तो अच्छा है। किसी भी हालत में ऐसे ईमेल का जवाब देने से बचें। वहीँ अधिकारी इस मामले में जाँच पड़ताल कर रहे हैं और उन लोगों पर कार्यवाई का आश्वाशन दिया गया है।
https://www.instagram.com/p/CM1bXgxJepk/?utm_source=ig_web_button_share_sheet