एक बड़ी संख्या में एयरलाइन के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दिया जा चूका है
Emirates Airline के अधिकारीयों ने बताया है कि एक बड़ी संख्या में एयरलाइन के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दिया जा चूका है। लगभग 35,000 से भी ज्यादा कर्मचारी कोरोना का वैक्सीन ले चुके हैं। वहीँ अधिकारीयों के मुताबिक 85 प्रतिशत से ज्यादा pilots और cabin crew मेंबर्स कोरोना का दोनों टीका ले चुके हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र एक खास तरह की फ्लाइट
बता दें कि एयरलाइन 10 अप्रैल से एक खास तरह का flight (EK2021) नामक उड़ान भी शुरू करने वाला है। इसकी खासियत यह होगी कि इसमें केवल कोरोना के दोनों डोज़ ले चुके यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। यह फ्लाइट Dubai International Airport (DXB) से उड़ान भरेगी।
हर जगह जाएगी ये फ़्लाइट:
अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट उन सारे देशों के साथ अब समझौता करेगी और एक नया एग्रीमेंट करेगी जिसके तहत कोरोनावायरस के दोनों टीके लगवा चुके हैं सारे लोगों को अब हर जगह जाने के लिए इस फ्लाइट से अनुमति होगी. यूरोप और कई देश इस बात पर सहमति जता चुके हैं कि जो लोग वैक्सीन के दोनों दोस्त ले चुके हैं और 14 दिन गुजार चुके हैं उन लोगों के ऊपर से अब यात्रा प्रतिबंध जैसी चीजें खत्म कर देनी चाहिए और कई एयरलाइन ने इस पर कार्य भी शुरू कर दिया है.