Cyclone Belal को देखते हुए कई विमानों को स्थगित
Emirates एयरलाइन ने cyclone Belal को देखते हुए कई विमानों को स्थगित कर दिया है। भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ के कारण Mauritius में स्थिति खराब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में विमानों का संचालन खतरे से खाली नहीं है।
बताते चलें कि इस स्थिति को देखते हुए Dubai-based एयरलाइन Emirates ने विमानों में देरी की घोषणा कर दी है और यह भी कहा है कि स्थिति और खराब होने पर विमान को कैंसिल कर दिया जाएगा।
Mauritius flights को किया गया कैंसिल
एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि Mauritius के लिए विमानों को कैंसिल कर दिया गया है। कहा गया है कि tropical cyclone Belal के कारण विमानों के आवा गमन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है। अगर अपनी यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर रखी है तो आपको फ्लाइट टाइमिंग के लिए अधिकारियों के संपर्क में रहना चाहिए। स्थिति में सुधार के बाद विमानों का संचालन फिर से शुरू किया जायेगा।