अवैध काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कार्यवाही जारी
BAHRAIN में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। Labour Market Regulatory Authority (LMRA) के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि एक सप्ताह के अंदर की गई अभियान में करीब 1000 से भी अधिक स्थानों पर जांच की गई है।
अधिकारियों ने बताया है कि यह जांच अभियान 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी के बीच किया गया है। इसमें 1,174 inspection campaigns चलाए गए हैं। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा Residency Laws को सख्त किया जा रहा है।
अलग-अलग इलाकों में की गई है जांच
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अलग अलग इलाकों में 1,159 inspection visits की गई है। Muharraq Governorate, Northern Governorate और Southern Governorate में अभियान चलाए गए हैं।