अगले महीने से multi-risk travel insurance की सुविधा हटा ली जाएगी

सोमवार को Emirates airline ने एक अहम घोषणा की है। इस घोषणा में यह बात कही गई है कि अगले महीने से multi-risk travel insurance की सुविधा हटा ली जाएगी। अपनी वेबसाइट के जरिए एयर लाइन ने बताया है कि 1 दिसंबर 2021 सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

Khartoum से आवागमन के लिए सभी उड़ानों को 8 नवंबर 2021 तक कैंसिल कर दिया गया

बताते चलें कि यह सुविधा पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी, ताकि कोरोना के दौरान मजबूरी में यात्रा कर रहे लोगों की मदद की जा सके। वहीं Khartoum से आवागमन के लिए सभी उड़ानों को 8 नवंबर 2021 तक कैंसिल कर दिया गया है। अगले आदेश तक यहां की कोई यात्रा सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *