कम आय वाले कर्मचारियों के लिए सुविधा की शुरुवात की गई

शारजाह में अब कम आय वाले कर्मचारियों के लिए सुविधा की शुरुवात की गई है। शारजाह के एक हेल्थ सेंटर के द्वारा medical benefit card की सेवा शुरू की गई है, जिसके तहत basic medical insurance coverage की सुविधा दी जाएगी।

अपनी 10th year anniversary के मौके पर Thumbay Medical and Dental Specialty Centre के द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है

बताते चलें कि अपनी 10th year anniversary के मौके पर Thumbay Medical and Dental Specialty Centre के द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। यह बताया गया है कि जिसके पास भी यह कार्ड होगा उसे ultrasounds, x-rays, dental प्रक्रिया पर 25 से 75 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।

साथ ही ENT, cardiologists, और dentists की सुविधा लेने पर 40 फ़ीसदी तक की छूट दी जाएगी। पूरा परिवार इसका लाभ उठा सकता है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.