Dubai के द्वारा जारी किए गए residence visas वालों को ही दुबई में प्रवेश की अनुमति
UAE residents जो दुबई जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास किसी और अमीरात के द्वारा जारी किया गया वीजा है, तो ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि पहले Dubai के द्वारा जारी किए गए residence visas वालों को ही दुबई में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।
Hi Shahrukh, as per the recent update, you can travel to Dubai on Emirates, but, you'll need to get the ICA approval and meet the requirements. We're now in the process of updating the travel requirements on our website. Please monitor https://t.co/fRONfZqAfH for detailed info.
— Emirates Support (@EmiratesSupport) August 30, 2021
अब आप दुबई ट्रैवल कर सकते हैं अगर आपके पास किसी और अमीरात के द्वारा जारी किया गया वीजा है
लेकिन अब Emirates Airline के customer service team ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि अब आप दुबई ट्रैवल कर सकते हैं अगर आपके पास किसी और अमीरात के द्वारा जारी किया गया वीजा है। इसके लिए ICA approval और बाकी जरूरतें वैसे ही होंगे।