Dubai के द्वारा जारी किए गए residence visas वालों को ही दुबई में प्रवेश की अनुमति

UAE residents जो दुबई जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास किसी और अमीरात के द्वारा जारी किया गया वीजा है, तो ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि पहले Dubai के द्वारा जारी किए गए residence visas वालों को ही दुबई में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

 

अब आप दुबई ट्रैवल कर सकते हैं अगर आपके पास किसी और अमीरात के द्वारा जारी किया गया वीजा है

लेकिन अब Emirates Airline के customer service team ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि अब आप दुबई ट्रैवल कर सकते हैं अगर आपके पास किसी और अमीरात के द्वारा जारी किया गया वीजा है। इसके लिए ICA approval और बाकी जरूरतें वैसे ही होंगे।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.