भारत से Riyadh के लिए उड़ानों की बुकिंग शुरू
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि भारत से Riyadh के लिए उड़ानों की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
#FlyWithIX : Fly between #India and #Riyadh!
— Air India Express (@FlyWithIX) August 30, 2021
Book your flights now!!
*Kindly check our blog, https://t.co/ttMNNbid7H for latest travel updates before booking your tickets.@IndianEmbRiyadh pic.twitter.com/wKZY4sQChq
यह बताया गया है कि केवल इकामा और वैध एग्जिट री एंट्री वीजा वाले यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही कोरो ना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज सऊदी में लिया हुआ होना चाहिए। यात्रा के दौरान कोरोनावायरस नियमों का उल्लंघन ना करें।