चौथी सप्ताहिक सेवा शुरू
अमीरात एयरलाइन ने नई जानकारी देते हुए बताया है कि 28 अगस्त से Dubai से Muscat के लिए चौथी सप्ताहिक सेवा शुरू करने वाला है।
यात्रियों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी
अपने बयान में एयरलाइन ने बताया है कि ऐसा करने से यात्रियों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी। यात्रियों के पास यात्रा के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद होगा। बताते चलें कि 28 अगस्त से EK866 दुबई से 02:15 में प्रस्थान करेगा। वापसी में EK867 Muscat से 04:40 में प्रस्थान करेगा और दुबई पहुंचेगा।