beach पर जाने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया से बताया कि beach पर जाने वाले लोगों को सावधानी बरतना चाहिए। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग beach पर लापरवाही बरतते हैं और उनकी या उनके परिजनों की जान चली जाती है।
Dear beach goers,
Watch your children at all times and do not allow them to swim alone and without life jacket.#DubaiPolice#YourSecurityOurHappiness#SmartSecureTogether— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) August 27, 2021
खासकर बच्चों पर इस दौरान नजर रखने की जरूरत होती है। उन्हें किसी तरह के खतरे का अंदाजा नहीं रहता और फिर परेशानी का सामना करना पड़ता है।