Emirates ने बढ़ रहे संघर्ष को देखते हुए Iran और Iraq के बीच विमानों के संचालन पर रोक लगा दिया है। Airline ने विमानों को के संचालन पर 16 अक्टूबर 2024 तक रोक लगा दी है। एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि इराक के बगदाद और Basra शहर के लिए विमानों के संचालन को रोक दिया गया है।
यात्रियों को नहीं होगी आवागमन की सुविधा
इराक के बगदाद और Basra शहर के अलावा यात्रियों को ईरान के तेहरान के लिए भी यात्रा के लिए विमानों की सेवा नहीं दी जाएगी। यही बताया गया है कि ऐसे यात्री जो दुबई से ईरान और इराक के लिए ट्रांसिट कर रहे हैं उन्हें भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी। अमीरात ने अपनी विमान का संचालन लेबनान के लिए भी 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया है।
बताते चले कि इससे पहले ईरान के लिए विमान का संचालन 8 अक्टूबर तक कैंसिल किया गया था। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस डेट को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एयरलाइन ने फ्लाईट में pagers और walkie talkies पर भी पाबंदी लगा दिया है।