Emirates flight की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
रविवार को दुबई से Toronto जा रही Emirates flight के इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी सामने आई है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी कि रविवार को मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान की आपातकालीन लेंडिंग कराई गई। प्रवक्ता ने बताया कि 25 फरवरी को Dubai से Toronto जा रही Emirates flight EK241 इमरजेंसी के कारण Glasgow डायवर्ट कर दिया गया।
Glasgow पहुंचकर पीड़ित को पहुंचाया गया अस्पताल
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया की मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था और Glasgow में पहुंचकर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान बाकी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए Emirates एयरलाइन ने खेद व्यक्त किया है। इसके बाद फिर एयरलाइन Glasgow से 11am local time में निकली और Toronto पहुंच गई।
कहा गया है कि एयरलाइन के लिए यात्रियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरी प्राथमिकता है। बीच रास्ते में किसी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत मेडिकल सेवाएं प्रदान की जाती हैं।