वायरल हो रही है फर्जी खबर
Emirates ID से संबंधित एक खबर टीवी से वायरल हो रहा था जिसके बाद लोगों में जागरूकता के लिए इस खबर की सत्यता की जांच खुद Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) ने कर जानकारी दी है। यूएई के ICP ने अपनी जांच में इस खबर को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है और कहा है कि ऐसे वायरल हो रही खबरों का यकीन बिल्कुल न करें।
क्या कहा गया है वायरल खबर में ?
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही थी जिसमें कहा गया था कि Emirates ID कार्ड बेहद ही आसानी से कुछ ही शुल्क में मिल जाता है। गुरुवार सुबह Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) ने बताया कि Emirates ID को जारी करने के लिए एक सुव्यस्थित प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके लिए मात्र शुल्क चुका देना ही सब कुछ नहीं है।
खबर है फर्जी
मंत्रालय ने साफ साफ कहा है कि यह खबर फर्जी है। Emirates ID कार्ड के लिए सभी को नियम और शर्तों को पूरा करना पड़ता है। इस तरह की फर्जी खबरों से सावधान रहें।