राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने राशन कार्ड धारकों के लिए जो खबर सुनाई वह बेहद ही अच्छी थी। अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा। इसमें गरीब और जरूरतमंद तबके के लोगों को मात्र 100 रुपए में राशन का सामान दिया जाएगा। दरअसल, राज्य सरकार की तरफ से गुड़ी पड़वा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर कम कीमतों पर राशन का वितरण किया जायेगा।
किस तरह के राशन मिलेंगे 100 रुपए में?
खबर हो कि पिछले साल दिवाली के मौके पर भी इसी तरह का पैकेट का वितरण किया गया था। इस पैकेट का नाम आनंदचा सिद्धा रखा गया है जिसमें खाद्य तेल, सूजी (रवा), चना दाल और चीनी का एक-एक किलो का पैकेट मिलेगा। लाभार्थियों को यह पैकेट केवल 100 रुपए में दे दिए जाएंगे।
यानी कि लोगों को इसके लिए, इतने राशन के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इससे करीब 1,63,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। यह राशन गुढ़ी पड़वा (22 मार्च) और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को वितरण की बात कही गई है।