Emirates ID का रिन्यूअल है जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों के लिए यह जरूरी है कि वह समय पर अपना Emirates ID अपडेट करा लें। कई बार ऐसा होता है कि कुछ कारणों से लोग अपना अमीरात आईडी कार्ड अपडेट नहीं कर पाते हैं। अगर कोई आईडी का रिन्यूअल नहीं कराता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है।
लेकिन कुछ स्थिति में लोगों को अमीरात आईडी रिन्यूअल न कराने की स्थिति में भी जुर्माने से छूट दी जाती है। Federal Authority For Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने इस बात की जानकारी दी है।
इन लोगों को अमीरात आईडी अपडेट न कराने पर भी नहीं लगाया जाता है जुर्माना
अगर कोई व्यक्ति 3 महीने से अधिक देश से बाहर है और देश से उसके प्रस्थान के बाद उसका अमीरात आईडी एक्सपायर हुआ है। ऐसी स्थिति में उसे कोई जुर्माना नहीं चुकाना होगा।
अधिकारियों के द्वारा देश निकाला के बाद अगर किसी व्यक्ति की अमीरात आईडी एक्सपायर होती है तो उसपर भी जुर्माना नहीं लगाया जाता है। इसके अलावा फैमिली बुक या नागरिकता लेने से पहले अगर आईडी जारी नहीं किया गया है तब भी जुर्माना नहीं लगाया जाता है।
छूट का लाभ उठाने के लिए ICP Customer Happiness Centres, ICP’s Smart Services website या किसी ICP से पंजीकृत टाइपिंग सेंटर पर आवेदन कर सकते हैं।