संयुक्त अरब अमीरात के पर्यटन और वायुयान सेवाओं को चालू करने का बेहतर नतीजा सामने आने लग गया है और जहां दूसरे देश अपने आप को स्थिर बचाए रखने के लिए जूझ रहे हैं वहीं संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियां लोगों को पूर्ण वेतन पर वापस बुलाने लगे हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार अमीरात एयरलाइंस में अपने प्रवक्ता के द्वारा मीडिया में यह बयान रखा है कि अगले महीने से सारे कामगारों के वेतन पूर्ण तरीके से दिए जाने शुरू हो जाएंगे. खलीज टाइम्स तो शनिवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह बातें सामने आए हैं.
दुबई के वायुयान कंपनी ने अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाना जारी रखा है और अब यह 84 जगहों के लिए उड़ान भर रहा है जिसमें लागोस और अबुजा दोनों शामिल भी कर लिए गए हैं. दुबई के दूरदर्शिता के कारण यह कंपनी अब अपने आप को रिकवर करने लग गई है और फल स्वरुप कंपनी से जुड़े कामगारों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.
22 मार्च को जब एयरलाइन कंपनी में अपने वाली जान सेवाओं को स्थगित कर दिया था तब उसने अपने कामगारों के वेतन को कम करने के लिए भी घोषणा की थी जिसके साथ बिना वेतन के छुट्टी देने जैसे मसौदे भी कामगार के साथ किए गए.
एयरलाइन ग्रुप के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने कहा कि 1 अक्टूबर से सारे संबंधित स्टाफ के वेतन पूर्ण रूप से 100% दिए जाने शुरू हो जाएंगे.GulfHindi.com