एयरलाइन ने विमानों के आवागमन पर लगाई पाबंदी
सऊदी एयरलाइन के बाद अब दुबई की Emirates एयरलाइन ने भी सूडान से विमान के आवागमन पर तत्कालीन पाबंदी लगा दी है। Airline के प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया है कि Khartoum की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए Khartoum (EK733/EK734) आने वाले वाली सभी Emirates flights को 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक पाबंदी लगा दी गई है।
क्यों लगाई गई है पाबंदी?
दरअसल, सूडान में Sudanese Army और Rapid Support Forces (RSF) के बीच गोलाबारी और धमाके किए गए हैं। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह लाइन के द्वारा इस तरह का फैसला लिया गया है। इस दौरान Khartoum आवागमन करने वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
यह लाइन हैप्पी सलाह दिया है कि इससे से जिन यात्रियों को परेशानी हुई है वह तुरंत कॉल Travel Agent या Emirates Call Centre में कॉल कर सकते हैं और रिबुकिंग करा सकते हैं। ऑनलाइन यात्रियों को इस फैसले से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।