Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सुनाई गई है। इसके निवेशक अब आसानी से अपना पैसा एटीएम से भी निकाल सकेंगे। अपना रकम यह डायरेक्ट ATMs से भी निकाल सकेंगे।
जून से शुरू हो सकता है यह सिस्टम
इस बात की जानकारी दी गई है कि Union Labour Minister Mansukh Mandaviya के अनुसार यह सिस्टम इस साल जून से शुरू हो सकता है। EPFO 3.0 के तहत ग्राहकों को ATM cards प्रदान किया जाएगा। यह गाइडलाइन लागू होने के बाद तुरंत ही मेंबर्स एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। इसके जरिए ईपीएफओ मेंबर्स को कार्ड दिया जाएगा।
यह भी कहा गया है कि EPFO subscriber की मृत्यु के बाद क्लेम सेटलमेंट के बाद नॉमिनी भी इस एटीएम का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं। अभी फिलहाल online claim settlement में ईपीएफओ सब्सक्राइबर को 7 से 10 दिन का इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। पीएफ के पैसा निकासी को लेकर लोग पहले बहुत परेशान रहते थे जिससे अब उन्हें राहत मिलेगी।