Air India Express ने भारत से सऊदी के लिए विमानों के संचालन की घोषणा की है। एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि Tiruchy और Dammam के लिए नए फ्लाइट को लॉन्च किया गया है। गुरुवार को इस विमान को लॉन्च किया है जिसमें 123 passengers यात्री सवार थे।
सप्ताह में दो दिन दी जाएगी सेवा
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाईट की सेवा गुरुवार और रविवार को सप्ताह में दो दिन दी जाएगी। फ्लाईट के टाइमिंग की बात करें तो Trichy से फ्लाईट 6.05 am local time में प्रस्थान करेगी और Dammam के King Fahd International Airport पर 9.10 am local time में पहुंचेगी। इस फ्लाईट से Chennai, Mumbai और Hyderabad को जोड़ा जाएगा।
वहीं वापसी की बात करें तो Dammam से फ्लाईट 10.10 am local time और Tiruchy में 5.40 pm local time में पहुंचेगी। इसके लिए यात्रियों को Rs 15,559 से लेकर Rs 17,081 तक का भुगतान करना होगा। आसनी से ऑनलाइन भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।