इस बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर
आज यानी कि 1 मार्च से Equitas Small Finance Bank Limited ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज में बढ़ोतरी फिक्स डिपॉजिट के साथ साथ recurring deposits पर भी की गई है। आज से नई ब्याज दरें लागू हो जाएंगी।
आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों के द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। जैसे कि एसबीआई, HDFC, ICICI समेत कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट, recurring deposits और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
कितना मिलेगा लाभ
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2 करोड़ से कम के जमा पर ग्राहकों को 888 दिन के टेन्योर पर सबसे अधिक 8.20 percent interest का लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी बैंक अपने 12 महीने से लेकर 24 महीने के टेन्योर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई बढ़ी हुई ब्याज दरें घरेलू समेत NRE/NRO अकाउंट पर लागू होगा।