यूएई में Etihad Airways के द्वारा नए स्थान के लिए विमानों के संचालन में विस्तार की घोषणा की गई है। विमान का संचालन Atlanta के लिए किया जाएगा। जल्द ही यात्रियों के लिए इस विमान का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को इससे आवागमन में सहूलियत होगी। दरअसल विमान का संचालन 2 जुलाई से शुरू किया गया था।

1 नवंबर से विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 1 नवंबर से विमानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। फ़्लाइट का संचालन Zayed International Airport (AUH) और Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport (ATL) के बीच किया जाएगा।
दोनों शहरों के बीच फ्लाईट की सेवा Airbus A350-1000 से दी जाएगी। इसमें 44 Business class seats और 327 economy seats दिया गया है। दोनों शहरों के बीच दैनिक फ्लाइट की सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है।
इस साल ग्लोबल डेस्टिनेशन के लिए नया ग्रोथ प्लान की घोषणा की गई है। इसकी मदद से यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।




