शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन’एस वार्ड में लगी आग में जान गवाने वाले परिजनों को 2 लाख रुपए मुवावजा की घोषणा की है। शनिवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज में लगे इस आग में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है।
16 बच्चे हो गए हैं घायल
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इसमें करीब 16 बच्चे घायल हुए हैं। Prime Minister’s Office (PMO) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह घटना हृदयविदारक है। मृतक बच्चों के लिए संवेदना व्यक्त किया गया है।
एक दूसरे पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री National Relief Fund से यह मुवावजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को Rs 50,000 का मुवावजा दिया जाएगा।