आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
Bahrain में कामगार को आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे और उसने एक व्यक्ति की जान ले ली। मामले की छानबीन जारी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने बताया कि वह Bahrain में वर्क वीजा पर
तीन महीने के लिए BD1,600 सैलरी पर काम करने आया था। कुछ बताया कि उससे यह खून अनजाने और गुस्से में हो गया। उसने बताया कि कंपनी वालों ने उसके साथ धोखा किया। सबसे पहले एयरपोर्ट पर उसे लेने के लिए कोई नहीं आया जिसकी वजह से उसे घंटों इंतजार करना पड़ा।
अपना भाड़ा लगाकर सोने का व्यवस्था
उसने अपना भाड़ा लगाकर सोने का व्यवस्था किया। अगले दिन भी काम पर ले जाने के लिए उसे कोई लेने नहीं आया जिसकी वजह से उसे खुद ही काम की जगह ढूंढना पड़ा और इसमें काफी पैसे खर्च हुए। वहां पहुंचने के बाद उसे पता चला कि कॉन्ट्रैक्ट 3 महीने का नहीं बल्कि 3 साल का है जिसकी वजह से वह गुस्सा हो गया।
मामले में गई जान
इन सब के दौरान उसके खर्च हुए पैसे की भी जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली और कंपनी में पैसा देने से मना कर दिया। जब वह रहने के लिए रूम में पहुंचा तो वहां से पहले रह रहे लोगों ने इस पर नाराजगी जताई जिस से गुस्सा होकर उसने लड़ाई शुरु कर दी। इस लड़ाई में एक व्यक्ति की जान चली गई।