12 एशियाई लोगों को शारजाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है
नकली सोने की खरीद बिक्री के मामले में 12 एशियाई लोगों को शारजाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कई लोगों से इस मामले में शिकायत मिल रही थी जिसके बाद जांच शुरू की गई। शरजाह पुलिस के Director of the Department of Criminal Investigations,Colonel Omar Ahmed Abu Al-Zoud, ने बताया है कि लोगों ने शिकायत की थी कि नकली गोल्ड बेचकर उनके साथ ठगी की गई है।
धोखाधड़ी करके पहले कम कीमत में मोबाइल फोन का लालच देते थे
आरोपी दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करके पहले कम कीमत में मोबाइल फोन का लालच देते थे। पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर बाद में वह नकली सोना उन्हें भेज दिया करते थे।
पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। आगे की जांच के लिए उन्हें लोक अभियोजन भेज दिया गया है।
यहां करें संपर्क
पुलिस ने अपील की है कि बिना लाइसेंस वालों की जाल में न फंसे। किसी तरह के शिकायत के लिए www.shjpolice.gov.ae, या hotline 80040 नंबर पर संपर्क करें।