अवैध काम करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बहरीन में अवैध काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Acting Chief Prosecutor of Ministries and Public Bodies के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Second Lower Criminal Court के द्वारा fresh shrimps के सेल के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैन पीरियड के दौरान shrimps के सेल पर लगा दी जाती है पाबंदी
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि आरोपी ने प्रतिबंधित पीरियड के दौरान shrimps का सेल किया था जो कि कानूनन अपराध है। किसी भी कामगार को shrimping ban period के दौरान सेलिंग पर पाबंदी है। कहा गया है कि आरोपी पर BD 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस मामले में यह पता चला है कि General Directorate of Anti-Corruption and Economic and Electronic Security के लोक अभियोजन को जानकारी मिली थी। Fishing Ports Directorate ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।