एक प्रवासी के खिलाफ वारंट जारी
कुवैत से एक मामला सामने आया है जिसमें पुलिस के द्वारा एक प्रवासी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है जिस पर अपनी दो बेटियों के साथ देश छोड़कर भागने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में जांच चल रही है और आरोपी का जल्द पता लगाकर सजा दी जाएगी।
पीड़िता मां ने दर्ज़ कराई शिकायत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पुलिस में इस मामले की शिकायत बेटियों की मां ने किया है। मां का कहना है कि आरोपी पिता ने बिना कुछ बताए ही दोनों बेटियों को लेकर फरार हो चुका है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत Maidan Hawalli police station में दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो उन्हें घर पर कोई नहीं मिला। जब महिला ने आरोपी को कॉल किया तो उसने कहा कि वह बेटियों के साथ देश छोड़ कर जा रहा है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।