ओमान में प्रवासी को किया गया गिरफ्तार
Royal Oman Police (ROP) ने इस बात की जानकारी दी है कि एक प्रवासी को अवैध काम के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास 17 किलो क्रिस्टल ड्रग भी बरामद किया गया है। North Al Sharqiyah Governorate में आरोपी के पास यह सारा सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने जारी किया बयान
बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि North Al Sharqiyah Governorate Police Command ने General Administration for Combating Narcotics and Psychotropic Substances और Ibra Special Tasks Police Unit के साथ मिलकर एशियाई नागरिकता के एक प्रवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास 17 किलो ड्रग और कुछ psychotropic substances भी बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रवासियों से अपील की जाती है वह कोई भी अवैध काम न करें जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़े।