मदद करने की फितरत आज भी लोगों में पाई जाती है
अभी भी ऐसे लोग इस दुनिया में मौजूद हैं जिनके अंदर इमानदारी और इंसानियत नाम की चीज कायम है। लोगों का गलत तरीके से फायदा उठाने के बजाय उनकी मजबूरी समझ मदद करने की फितरत आज भी लोगों में पाई जाती है। ऐसे लोगों का हौसला अफजाई करना बहुत ही अच्छी बात है। अबू धाबी पुलिस ने भी एक प्रवासी को इंसानियत दिखाने के लिए उनका सम्मान किया।
नेक दिल प्रवासी का किया गया सम्मान
बता दे कि प्रवासी को एक कमर्शियल सेंटर पर पैसे मिले थे जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। Major-General Suhail Al Rashidi, Director of the Criminal Security Sector उन्हें इस काम के लिए सराहा भी और तोहफा भी दिया।