उम्मीद पर फिरा पानी
पूरी दुनिया में फिर से रफ़्तार पकड़ते कोरोना ने लोगों की जिंदगी में दहशत मचा रहा है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद यह उम्मीद की गई थी कि स्थिति में कुछ सुधार होगा लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की बुधवार को कोरोना के 1,402 नए मामले मिलें और चार कोरोना मरीज़ों की मृत्यु हो गई।
सभी लोगों से नियमों का पालन कारण की अपील की गई है
बता दें कि कुवैत में अब तक कोरोना के कुल 251,675 मामले दर्ज़ किए गए हैं और कुल 1,423 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीँ कुवैत की कैबिनेट ने partial night curfew लगा दिया है और non-Kuwaitis के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है ताकि मामलों को नियंत्रित किया जा सके। मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Abdullah Al-Sanad ने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की है।