sinkhole से मिले लाश के मिस्ट्री को सुलझा लिया
दुबई पुलिस ने sinkhole से मिले लाश के मिस्ट्री को सुलझा लिया है। Major Expert Rashid Bin Hazeem, Director of Forensic Photography at Crime Scene section in the General Department of Forensic Science and Criminology at Dubai Police ने बताया कि sinkhole के नीचे से मानव शरीर को निकाला।
poison gases से घुटने के कारण उसकी मौत
सीआईडी के द्वारा कामगारों से इस बाबत पूछताछ की गई है। Asian worker कुछ दिनों से लापता चल रहा था। वह sinkhole के अंदर सफाई का काम करने गया था। जिसके अंदर वह एक ब्लॉक में चला गया और उसकी सुपरवाइजर को लगा कि वह वहां से काम ख़तम कर जा चुका है। जहां poison gases से घुटने के कारण उसकी मौत हो गई।