e-certified safety training programme की घोषणा

 

सोमवार को Roads and Transport Authority (RTA) ने अपने कर्मचारियों और RTA के projects और facilities के लिए काम करने वालों को e-certified safety training programme की घोषणा की है। 

 

पिछले साल मार्च में शुरू किया गया था

 

इस ट्रेनिंग के तहत कर्मचारियों को RTA के काम, आशा और सुरक्षित तरीके से काम करने के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रोग्राम सबसे पहले RTA’s Rail Agency के द्वारा Smart Safety Licence (S2L) programme नाम से पिछले साल मार्च में शुरू किया गया था।

 

तीन भागों में बांटा गया है प्रोग्राम को

 

पहले चरण में 3,343 कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रोग्राम को तीन भागों में बांटा गया है : workmen (L1), middle management (L2) और top management (L3)

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment