शारजाह में एक प्रवासी की एक बिल्डिंग के 14th floor से गिरकर जान चली गई है। 44 वर्षीय पीड़ित मूल रूप से सीरिया का रहने वाला था। उस व्यक्ति की पहचान M.A के तौर पर हुई है और इस मामले में जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह महज इत्तेफाक नहीं है ऐसा हो सकता है कि यह हादसा न होकर किसी का हाथ इसमें शामिल हो।

Al Tawoon इलाके का है मामला
बताते चलें कि यह हादसा 31 जनवरी को शारजाह के Al Tawoon area के एक रिहायशी बिल्डिंग का है। पीड़ित 44 वर्षीय प्रवासी की जान 14th floor से गिरकर चली गई थी। इसकी जांच Al Buhairah Police Station के Criminal Investigation Department के द्वारा की जा रही थी। एक दुकानदार ने सबसे पहले यह खबर पुलिस को दी थी।
करीब 5 मिनट के अंदर ही सभी सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। मृतक के दोस्तों से इस मामले में पूछताछ की गई। जांच के लिए बॉडी को फॉरेंसिक लाइब्रेरी में भेज दिया गया है। मामले को लोक अभियोजन भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।




