संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Big Ticket weekly draw में दो लोगों ने बढ़िया कैश प्राइज जीत लिया है। फरवरी के सप्ताहिक e-Draw series में MD Mozammal Hoque Bhuiyan Akterar Zaman Bhuiyan और Alamgir Hafezur Rahman ने जीत हासिल की है।

Big Ticket के बारे में 7 साल पहले सुना था
बताते चलें कि MD Mozammal के द्वारा यह कहा गया है कि वह ड्राइविंग का काम करते हैं और उन्हें बिग टिकट के बारे में करीब 7 साल पहले पता चला था। 47 वर्षीय बांग्लादेशी प्रवासी ने इसके बाद अपने 20 दोस्तों के साथ मिलकर इसमें निवेश करना शुरू कर दिया था। अभी फिलहाल वह दुबई में रहते हैं और इन पैसों का क्या करेंगे इसके बारे में विचार नहीं किया है। उनका कहना है कि इस रकम को वह अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे।
वह दुबई में पिछले 13 सालों से रह रहे हैं और उनका कहना है कि लोगों को हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए उनका वक्त एक दिन जरूर आएगा। वहीं 42 वर्षीय Alamgir Hafezur Rahman भी बांग्लादेश से हैं और वह सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं। 10 दोस्तों के साथ मिलकर वह टिकट खरीदते हैं। Dh250,000 जीतकर वह काफी खुश हैं। जब उन्हें इस जीत की खबर मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।




