रास्ते में अगर कोई ऐसी वस्तु मिले जिसे वहां नहीं होनी चाहिए तो उसे न तो हांथ लगाएं
बचपन से हमें यही सिखाया जाता है कि रास्ते में अगर कोई ऐसी वस्तु मिले जिसे वहां नहीं होनी चाहिए तो उसे न तो हांथ लगाएं और न ही अनदेखा करें, इसकी सूचना तुरंत पुलिस कर्मियों को दें। सभी नागरिकों को इस बाबत सावधान रहना चाहिए और सभी को ऐसा ही करना चाहिए।
6 फरवरी को जब एक दुबई में रहने वाले प्रवासी Simon Frisi Ras Al Khaimah के बीच पर पहुंचा तो उसने एक लावारिस बैग देखा
संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा ही मामला सामने आया है। पिछले साल 6 फरवरी को जब एक दुबई में रहने वाले प्रवासी Simon Frisi Ras Al Khaimah के बीच पर पहुंचा तो उसने एक लावारिस बैग देखा। समझदारी दिखाते हुए न तो उन्होंने बैग को चेक करने की कोशिश की और न ही उसे अनदेखा किया बल्कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की और पता चला कि उस बैग में 86kg अवैध ड्रग है। बाद में Ras Al Khaimah police ने इस समझदारी के लिए दुबई निवासी का सम्मान किया है। इसके अलावा उन्हें Expo 2020 Dubai का Fazaa Pavilion का गिफ्ट भी मिला है।