व्यक्ति को बचाया गया
शनिवार को अबू धाबी के Makasib में एक मेडिकल इमरजेंसी से जूझ रहे व्यक्ति की मदद की गई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली हेलीकॉप्टर से उसकी चिकित्सा निकासी की गई।
नागरिक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी
बताते चलें कि बांग्लादेशी नागरिक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अबू धाबी पुलिस, National Search and Rescue Centre और Critical Infrastructure & Coastal Protection Authority (CICPA) के साथ मिलकर पीड़ित की मदद की।
जानकारी मिलते ही सभी टीम मौके पर पहुंचे और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।