दो स्थानों पर छापा मारा
ओमान के North Al Batinah और South Al Batinah में कस्टम अधिकारियों ने दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध सामान बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया है कि एल्कोहलिक ड्रिंक, प्रतिबंधित सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स बरामद किया गया है।
प्रवासी कामगारों के साइट पर छापा मारा
ओमान कस्टम अधिकारियों ने अपने बयान में बताया है कि Barka में Department of Investigation and Risk Assessment ने प्रवासी कामगारों के साइट पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए। आरोपियों के पास भारी मात्रा में एल्कोहलिक ड्रिंक, प्रतिबंधित सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स पाए गए।