Big Ticket raffle draw में प्रवासी ने जीता Dh23 million
अबू धाबी में होने वाले Big Ticket raffle draw में नेपाली प्रवासी Ranjit Kumar Pal ने अपनी किस्मत चमका ली है। क़तर में रहने वाले इस नेपाली प्रवासी ने Dh23 million जीत लिया है। टिकट number 232936 पर जितने वाले इस प्रवासी ने कहा है कि वह आगे भी अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे।
बताते चलें कि यह कतर में पिछले 7 सालों से रह रहे हैं और वहां एक money exchange company में काम करते हैं। वह पिछले 15 महीनों से अपने 20 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीदते रहे हैं। आखिरकार उनकी किस्मत चमक गई। उन्होंने कहा कि यह सारे पैसे वह अपनी नेपाल में रहने वाली फैमिली पर खर्च करेंगे।
भारतीयों ने भी मारी बाजी
इसमें भारतीय प्रवासियों ने भी बाजी मारी है। Vijesh Viswanathan ने Dh1 million, Shibu Mathew ने Dh100,000 और Ajith Ramachandrakaimal ने Dh50,000 जीत लिया है। Suman Muthaiah Nadar Ragavan ने brand-new Range Rover जीत लिया है।
आप भी आजमा सकते हैं अपनी किस्मत, यहां से खरीदें टिकट
अगर आप चाहे तो आप भी इस ड्रॉ में अपनी किस्मत ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए Big Ticket website www.bigticket.ae या Abu Dhabi International Airport और Al Ain Airport के स्टोर काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं।