यात्रा का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी, अब सरकार उठाएगी खर्च
अगले महीने से सीनियर सिटीजन के लिए एक खास तरह की सुविधा शुरू की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि अगले महीने से सीनियर सिटीजन के लिए pilgrimage scheme शुरु किया जायेगा जिसमें उन्हें फ्लाइट से यात्रा की अनुमति होगी। रविवार को उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कीम को Mukhyamantri Tirth-Darshan Yojana के नाम से जाना जाएगा।
क्या है ‘Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana’ योजना और जिन्हें मिलेगा लाभ?
दरअसल, इस योजना का लाभ प्रदेश के सीनियर सिटीजन को मिलेगा। सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के योग्य सीनियर सिटीजन को इस सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है, उन्हें ट्रेन के द्वारा सफर की अनुमति है लेकिन अब उन्हें फ्लाइट यात्रा की अनुमति है। सिनियर सिटीजन इस स्कीम में लिस्टेड तीर्थ स्थानों पर सरकारी खर्च से यात्रा कर पाएंगे।
हालांकि, यह योजना वर्ष 2012 जून में शुरू की गई थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण 2 साल के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस योजना की मदद से जो सीनियर सिटीजन इनकम टैक्स पे नहीं करते हैं उन्हें तीर्थ यात्रा पर सरकार की तरफ से ले जाया जाता है।