प्रवासियों को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
ओमान में प्रवासियों को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। Dhofar Municipality ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अपना काम बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे।
कामगारों ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा
बता दें कि Dhofar नगरपालिका ने अपने बयान में बताया है कि रॉयल ओमान पुलिस और लोक अभियोजन की मदद से Health Affairs Department के civil inspection team ने बिना लाइसेंस के प्रवासी कामगारों को मीट बेचने और बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कामगारों ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। आरोपियों का सामान भी जब्त कर लिया गया है।