कुछ जरूरी नियमों का पालन अनिवार्य
ओमान में अगर कोई कामगार काम करने के लिए जा रहा है तो कुछ जरूरी नियमों का पालन अनिवार्य होता है। इसके साथ ही नियम के अनुसार अगर कामगार अपने परिवार को ओमान बुलाना चाहता हैं तो उसके लिए भी कुछ शर्तों का पालन किया जाता है। खासकर, ओमान में कामगार को सैलरी को देखा जाता है ताकि जब वह अपने परिवार को लेकर आए तो उसे परेशानी न हो।
अब सैलरी की लिमिट को किया गया कम
ओमान में कामगारों के लिए न्यूनतम सैलरी तय की गई है जिसके बाद ही प्रवासी कामगार अपने परिवार को ओमान ला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस लिमिट को कम कर दिया गया है।
रॉयल ओमान पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इस बात की घोषणा की है कि फैमिली वीजा के लिए सैलरी की लिमिट को 50 फीसदी से भी कम कर दिया गया है।
पहले OMR350 था सैलरी लिमिट
दरअसल, फैमिली वीजा के लिए पहले कामगार की सैलरी लिमिट OMR350 था लेकिन अब इसे कम करके OMR150 कर दिया गया है।