कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने 6 प्रवासी कामगारों को गिर फ्तारकिया है और उन पर कानूनन कार्य वाई करने का हुकु मकिया है और इसके साथ ही उन्हें देश से बाहर भेजने का भी ऐला नकिया है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उन्हें एक प्राइवेट कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव के द्वारा शिकायत मिली कि एक कामगारों का समूह इकट्ठा होकर उन्हें हंगामा कर रहा है जब वह लोगों के वेतन दे रहे थे.
इतने ही देर में एक रेस्क्यू पेट्रोलिंग टीम वहां तुरंत पहुंच गई और कंपनी के जगह पर कामगारों को हल्ला करते पाया इसी दरमियां एक कंपनी का कामगार पुलिस से उलझ गया इतना होते ही पेट्रोलिंग कमांडर ने हवा में एक गोली फायर किया ताकि भीड़ तितर-बितर हो जाए.
मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि इस मामले की जांच और पड़ताल शुरू कर दी और इसके नतीजे आने तक सारे कामगार कानूनी शिकंजे में रहेंगे.
हालांकि यह कामगार किस बात पर हंगामा कर रहे थे इसकी पुख्ता जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं कराई गई है अगर किसी के पास जानकारी है तो वह संदेश इनबॉक्स में हमसे संपर्क कर सकते हैं ताकि कामगारों की बातें भी पब्लिक डोमेन में रखी जा सके.
The Kuwaiti Interior Ministry arrested six expats who caused riots and will take legal measures against them, and deport them out of the country.
In a press statement, the ministry said Wednesday, they received a complaint from a representative of a private company stating that a group of workers gathered and tried to assault him while delivering their salaries.
It added that a rescue patrol immediately moved to the location of the incident and upon its arrival, one of the company’s workers assaulted the police car, and then the patrol commander fired a precautionary caliber in the air to disperse the gathering.
The ministry stressed that an investigation had been carried out and the rest of the workers involved were being seized and referred to the authorities.GulfHindi.com
KUWAIT : बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंटिंग की प्रक्रिया जरूरी, 31 दिसंबर तय की गई है डेडलाईन
कुवैत में निवासियों तथा प्रवासियों के लिए बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंटिंग की प्रक्रिया काफी जरूरी है। सरकार के द्वारा बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंटिंग की प्रक्रिया के लिए डेड लाइन 31 दिसंबर...
Read moreDetails