प्रवासियों के खिलाफ दिए गए जांच के आदेश
कुवैत में अवैध काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच जारी है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Ministry of Commerce and Industry के Commercial Control Department के द्वारा दी गई है जिसमें बताया गया है कि एक tobacco retail company को बंद कर दिया गया है।
इस दौरान एक्सपायर हनी और electronic cigarettes को भारी मात्रा में बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि कम्पनी के स्टोर और वेयरहाउस से electronic cigarettes के 236 packs बरामद किए गए हैं।
पहले ही एक्सपायर हो गया था सामान
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सारा सामान 15 महीने पहले ही एक्सपायर हो गया था लेकिन फिर भी इसे रखा गया था। इसके अलावा डेट्स के 12 कार्टन भी बरामद किए गए हैं जो बहुत पहले एक्सपायर हो गए थे।
आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर जांच अभियान चलाए जाते हैं ताकि अवैध काम कर रहे हैं आरोपियों को पकड़ा जा सके। इसी तरह की जांच के दौरान उन्हें पकड़ा गया है।