प्रवासियों को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
Dhofar Governorate में प्रवासियों को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि सभी बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे।
बिना लाइसेंस के कपड़े धोने और आयरन करने का आरोप
Dhofar Municipality ने अपने बयान में बताया है कि civil inspection team ने लोक अभियोजन और रॉयल ओमान पुलिस के साथ मिलकर प्रवासी कामगारों को पकड़ा है। Al Saada इलाके में बिना लाइसेंस के कपड़े धोने और आयरन करने का आरोप लगा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।