नियम उल्लंघन के बाद तुरंत गिरफ्तार कर सजा देने का प्रावधान है
सऊदी में रह रहे प्रवासियों पर अधिकारियों की पूरी नजर रहती है। किसी भी तरह के नियम उल्लंघन के बाद तुरंत गिरफ्तार कर सजा देने का प्रावधान है। पिछले चार सालों में residency laws, labor laws और border security system के करीब 5.6 million (5,615,884) से भी ज्यादा उल्लंनकर्ता को गिरफ्तार किया गया है।
किसी भी मंत्रालय को धोखा देना सही नहीं
बता दें कि residency laws के 4.3 million उल्लंघनकर्ता, Saudi labor laws के 802,125 उल्लंघनकर्ता, security border system के 509,553 उल्लंनकर्ता, 9,508 प्रवासी अवैध तरीके से देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। सभी प्रवासियों को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी मंत्रालय को धोखा देना सही नहीं है।