दोनों डोज अलग-अलग corona vaccines से लेने की अनुमति
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि National Committee for Infectious Diseases ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज अलग-अलग corona vaccines से लेने की अनुमति दे दिया है। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक आधार पर इस बात की अनुमति मिली है।
इस फैसले के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को किसी वैक्सीन की कमी के बावजूद भी वैक्सीन लगाया जा सकेगा।
नियमों के पालन की अपील
बता दें कि बहुत दिनों से इस बात पर सहमति नहीं बन पा रही थी कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज अलग-अलग वैक्सीन से हो सकते हैं कि नहीं। सऊदी में कोरो ना के 11,328 एक्टिव केस हैं। सभी लोग उसके नियमों के पालन की अपील की गई है।