संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित UAE Lottery draw में लेबनान और कोलंबिया के दो प्रवासियों ने ईनाम जीत लिया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में Dh100,000 का ईनाम जीत लिया है। दोनों प्रवासी अपनी इस जीत से काफी खुश हैं और रकम का इस्तेमाल अपनी बेहतरी के लिए करेंगे।

Cristian Buitrago ने जीत पर व्यक्त की खुशी
बताते चने के Cristian Buitrago के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वह इस जीत से काफी खुश हैं। वहीं जब उन्होंने अपनी पत्नी को इस जीत के बारे में बताया तो उन्हें लगा कि उन्होंने बस Dh100 ही जीता है। उन्होंने बताया कि वह यूएई में वर्ष 2013 से रह रहे हैं और अपने इस चीज पर काफी खुश हैं। वह रकम अपनी बेटी की पढ़ाई में लगाएंगे।
Cristian का कहना है कि आगे भी वह इसमें भाग लेते रहेंगे। उनका सपना ग्रैंड प्राइज जीतना है। उनका कहना है कि अगर आप भी चाहे तो इसमें भाग ले सकते हैं। एक न एक दिन आपकी किस्मत जरूर खुलेगी और आपका सपना जरूर पूरा होगा।





