काला धंधा कर पैसा बनाने की होड़ में लगे हुए हैं
कोरोना काल में जहां एक तरफ सारी जनता परेशान है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग corona का फायदा उठा काला धंधा कर पैसा बनाने की होड़ में लगे हुए हैं। जी हां, दुबई पुलिस ने पिछले साल लगभग 400,000 fake surgical masks और 25,000 fake gloves बरामद किया है।
नकली मास्क और ग्लव्स बेच रहे हैं
According to Brigadier Jamal Salem Al Jallaf, Director of Criminal Investigation Department at Dubai police ने बताया कि कोरोना का फायदा उठाकर कुछ लोग नकली मास्क और ग्लव्स बेच रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन्हें कहां बनाया गया था।
fake luxury watches को भी बरामद किया गया
पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर लिया जहां पर नकली मास्क बनाने का काम चल रहा था। बता दें कि यह लोग निवासियों के डर का गलत फायदा उठा कर नकली मास्क बनाने में जुटे हुए हैं। साथ ही Dh1.2 billion रकम की 30,000 fake luxury watches को भी बरामद किया गया है।