फेक खबर से सावधान
ओमान पुलिस ने बताया है कि सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि residence renewal fees को बढ़ाया जाएगा लेकिन क्या यह खबर सही है? क्या आपने इसकी पुष्टि करने की कोशिश की है?
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। खबर में यह बताया गया है कि साल 2022 की शुरुवात पर residence renewal fee को 25 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि पुलिस ने कहा है कि इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। यह फ्रॉड है।