भारत के यूपी का परफ्यूम और tobacco पदार्थ व्यवसायी पीयूष जैन के पास 23 किलो सोने का बिस्किट और $24 million की करेंसी जब्त की गई है।
ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया भर का खजाना उसने अपने घर में ही भर लिया है। अधिकारियों के द्वारा यह जब्ती Trimurti Fragrance Pvt Ltd, Odochem Industries और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी Ganpati Road Carriers में की गई है। हैरत की बात यह है कि पियूष जैन की सादगी देखकर बड़े बड़े लोग मात खा जाएं कि इसके पास इतना धन भी हो सकता है।
इसके अलावा 600 किलो sandalwood oil भी जब्त
बताया गया है कि Central Board of Indirect Taxes and Customs की यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। अंडरग्राउंड टैंक में 600 किलो sandalwood oil जिसकी कीमत 60 million rupees है, उसे भी जब्त किया गया है। जीएसटी इंटेलिजेंस को शक है कि यह बिस्किट दुबई से मंगाएं गए थे। अब यह केस डीआरआई को सौंप दिया गया है।
आपको बता दें कि दुबई में गोल्ड पर टैक्स नहीं लगता
आपको बता दें कि दुबई में गोल्ड पर टैक्स नहीं लगता है इसीलिए लोग ज्यादातर वहीं से सोने की तस्करी करते हैं। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि जिसने अकूत संपत्ति जोड़ने के लिए इतना दिमाग लगाया उसने सोने के बिस्किट पर लगने वाले टैक्स को हटाने के लिए इसकी तस्करी दुबई से ही करवाई होगी।
हालांकि, इस बाबत जांच जारी है और डीआरआई पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पियूष के पास इतना सोना आया कहां से?